Posts

Showing posts with the label #drchandrakant

प्रत्येक अंग की विफलता की जड़ आंत अंग में असंतुलन है- डॉ.चन्द्रकांत | Fmd India

Image
  डॉ.चन्द्रकांत –“होता य है कि लोग जब कोई बीमारी हो जाती है बुखार आ गया तो उसके लिए तो आ जाते हैं या उसके बारे में तो अधिक से सोचते हैं लेकिन जो गट हमारे बॉडी का एक बहुत बड़ा औरर्गन है इसमें सारे हार्मोस बनते हैं, एक प्रोटेक्टिव लेयर होती है जो बाकी बीमारियों से बचाती है . और जो लोग एक चीज नहीं जानते हैं कि   जो गट हेल्थ है वो शरीर के बाकी सारी अंगों से चाहे हार्ट हो , लिवर हो, किडनी हो उनको प्रभावित करती है. सो लोग गट हेल्थ पर पर्याप्त ध्यान नहीं देते हैं . अब क्या बात होती है गट का काम है प्रोटेक्टिव मैकेनिज्म उत्पन्न करना.अगर गट में जरा सा भी इंटेस्टाइनल वल डैमेज होता है तो उससे वो सारे जो माइक्रोबायोटा होते हैं हार्मफुल बैक्टीरिया होते हैं बाकी ऑर्गन में जा सकते हैं. उस ऑर्गन में अगर जाएंगे इंफ्लेमेशन हो जाएगा. वो ऑर्गन अफेक्ट करेगा और व्यक्ति को पता नहीं चलेगा कि गट की वजह से हो रहा है लेकिन गट की वजह से हो र...